माँ शारदा तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा भजन लिरिक्स - Maa Sharada Tumhe Aana Hoga Bhajan Lyrics
माँ शारदा तुम्हे आना होगा भजन लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - झिलमिल सितारों का आंगन होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
सा रे ग म प ध नि सा मैया मै तो जाणू ना
सात स्वरों को मैया मेरी मै तो पहचानू ना
कीर्तन मैया तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
तू ही अम्बे तू ही दुर्गा तू ही महाकाली है
भक्तो की मेरी अम्बे मैया करती रखवाली है
ज्योति में तुमको समाना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
तेरे बिना मैया मेरी साधना अधूरी है
सबसे पहले मैया तेरी वंदना जरुरी है
ताल से ताल मिलाना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
झिलमिल सितारों का आंगन होगा तर्ज भजन - माँ शारदा तुम्हे आना होगा भजन लिरिक्स हिंदी
Jhilmil Sitaro Ka aangan Hoga Tarj Bhajan
Maa Sharada Tumhe Aana Hoga Bhajan Lyrics Hindi
Singer & Lyrics - Mukesh Kumar Meena
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें